गौतमपुरा : बारिश के दौरान सोयाबीन की कटाई में आ रही रुकावटें

गौतमपुरा: खेत गीले होने से हार्वेस्टर चलाने में आ रही दिक्कतें, गौतमपुरा क्षेत्र में बारिश का आंकड़ा 42 इंच के लगभग पहुंचा

गौतमपुरा नगर और इसके आसपास के कुछ गांवों में तो पिछले हफ्तेभर ने छुटपुट बूंदाबांदी ही हुई मगर क्षेत्र के अधिकतर गांवों में शनिवार को दोपहर में और फिर देर शाम को जोरदार बारिश हुई। इसके पहले शुक्रवार की देर शाम को भी जोरदार बारिश हुई थी। क्षेत्र में इस हफ्ते में अभी तक चार बार जोरदार बारिश हो चुकी है और विगत तीन दिन से रोजाना बारिश हो रही है। बारिश के ताजा दौर ने सोयाबीन की कटाई में भारी विघ्न पैदा करने के साथ ही किसानों की नींद उड़ा दी है। अधिकतर किसानों ने सोयाबीन फसल कटाना शुरू कर दी है। गौतमपुरा और आस पास के गाँव में अब इस वर्ष की कुल वर्षा का आंकड़ा शनिवार को 42 इंच के लगभग पहुंच गया है। पिछले साल तो इस समय 31 इंच ही बारिश हुई थी।

इस तरह खेतों में भरा है पानी


इस साल भी वर्तमान में अनचाही बारिश से हालात पिछले साल जैसे ही बन गए हैं खेतों में सोयाबीन की फसल पककर खड़ी है, जिसे किसान या तो मजदूरों से या हार्वेस्टर कटवा रहे हैं। लेकिन ताजा बारिश का दौर इस काम में खलल डाल रहा है , जो किसान हार्वेस्टर से कटाना चाह रहे हैं उनको तकलीफ ये है कि खेत में गीला होने से हार्वेस्टर खेत में उतर नहीं सकता। जिससे सोयाबीन के सढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। मेंडकवास , फरकोदा ,खरसोदा , तलावाली , भील बडोली , जमगोदा , छडोदा और इनके आसपास के गांवों में ताजा बारिश के दौर ने किसानों को परेशानी में डाला है।