बोरेश्वर महादेव मंदिर दंगवाड़ा पर 1111 दीप प्रजलित किये गए

शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रविवार शाम श्री बोरेश्वर महादेव मंदिर पर  प्राचीन (पुरातत्व) पहाड़ी सरंक्षण के नाम  पर 1111 दीप प्रजलित किये गए जिसमे दीपक से त्रिशूल एवं ॐ के आकर कि आकुर्ती भी बनाई गई । ग्राम कि ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहर श्री बोरेश्वर महादेव मंदिर दंगवाड़ा का निरंतर क्षतिग्रस्त होना प्राकृतिक रूप से खनन होता जा रहा है जिसके विषय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी से समस्त ग्राम वासियों कि तरफ से एक निवेदन और राज्य सरकार . पुरातत्व विभाग से आग्रह किया  इस धरा की क्षति को रोकने का जल्दी से जल्दी प्रयास करे वरना इस धरा का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है इसके साथ ही मांग कि गई महांकाल प्रोजेक्ट 01 में से बोरेश्वर महादेव , कपिलेश्वर महादेव एव जलेश्वर महादेव का भी विकास महांकाल लोक प्रोजेक्ट के आधारित किया जावे इस तरह कि मांग समस्त ग्राम दंगवाडा वासियों दुवरा कि गई । 

बोरेश्वर महादेव मंदिर दंगवाड़ा पर 1111 दीप प्रजलित किये गए