ग्राम भील बड़ौली में वार्षिक साधारण सभा व पशुधन पाठशाला का किया आयोजन

 ग्राम भील बड़ौली में वार्षिक साधारण सभा व पशुधन पाठशाला का किया आयोजन

गौतमपुरा. दुग्ध सहकारी समिति भीलबडोली की वार्षिक साधारण सभा के साथ इंदौर दुग्ध संघ के तत्वावधान में पशुधन पाठशाला का आयोजन किया गया। अतिथि दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, सरपंच मानकचंद पटेल, दुग्ध समिति अध्यक्ष देवकरण यादव, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू से डॉ. ममता सिंह व डॉ. मुकेश शाक्य थे। मोतीसिंह पटेल द्वारा पशुधन पाठशाला के सभी बिंदुओं एवं दुग्ध संघ की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा पशुओं को होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे लंपी स्किन बीमारीए खुरपका-मुंहपका रोग, गलघोंटू, थनैला रोग तथा बाह्य व आंतरिक परजीवियों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनसे बचाव के तरीके बताए गए। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सहायक पर्यवेक्षक दीपक बारोड एवं समिति के समस्त दुग्ध प्रदायक सदस्य उपस्थित रहे।

Tags