गौतमपुरा में लंपी वायरस के निशुल्क वैक्सीन लगाए गए ।

गौतमपुरा. श्रीकृष्ण गोशाला में नगर परिषद अध्यक्ष की ओर से लंपी वायरस के निशुल्क वैक्सीन लगाए गए। देश में लंपी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये रोग गायों को संक्रमित कर रहा है.गौतमपुरा एवं आसपास के क्षेत्र में भी लंपी वायरस बीमारी ने पेर पसारना शुरू कर दिया है।

विधायक विशाल पटेल गोशाला में वैक्सीन लगाने का शुभारंभ करते हुए।


गौतमपुरा गोशाला में रविवार को विधायक विशाल पटेल के आतिथ्य में नगर परिषद अध्य्क्ष हर्षाली गगन बाहेती ने सभी गायों को नि:शुल्क वैक्सीन लगवाई। इस दौरान विधायक ने गोशाला समिति को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक प्रतिनिधि इंदरसिंह नागर, जगदीश भावसार, मोहन चौधरी रघुनाथ सिंह मौर्य, ओमप्रकाश बीसी, राजा पाटीदार,महेश भूत अशोक राठौड़ रमेश मालवीय विजय झंझरी आजाद जैन, शिव बीसी, जैनम जैन, जीतू मेहता, रवि करडवाल देवकरण गुर्जर उपस्थित रहे।