इंदौर में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को और 27 और 28 जुलाई को जनपद के चुने जाएंगे

इंदौर में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को किया जाएगा, उपाध्यक्ष भी चुने जाएंगे। इंदौर और महू जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 27 जुलाई को किया जाएगा। बची हुई सांवेर और देपालपुर जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव 28 जुलाई को होगा।
जिला पंचायत इंदौर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए खुद कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी पीठासीन अधिकारी रहेंगे- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषसिंह ने पीठासीन तथा सहायक पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। जिले के चारों जनपद पंचायतों तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए ये अधिकारी बनाए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार 29 जुलाई को जिला पंचायत इंदौर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए खुद कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी पीठासीन अधिकारी रहेंगे।
जनपद पंचायत इंदौर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए अनुविभागीय अधिकारी खुड़ैल विजय कुमार मंडलोई को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत महू के लिए अनुविभागीय अधिकारी महू अक्षत जैन को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत सांवेर एवं देपालपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव 28 जुलाई को- जनपद पंचायत सांवेर एवं देपालपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव 28 जुलाई को संपन्न कराए जाएंगे। जनपद पंचायत सांवेर के लिए अनुविभागीय अधिकारी सांवेर रवीश श्रीवास्तव को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत देपालपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर रवि वर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। पीठासीन अधिकारी अपने स्तर से अधीनस्थ कर्मचारियों की नियुक्ति कर निर्वाचन नियमों के अनुसार चुनाव की कार्यवाही पूरी कराएंगे। इधर राजनीतिक दलों के चुने हुए प्रतिनिधियाें ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए जोड़तोड़ शुरू कर दी है।
नोट - यहां खबर पत्रिका.com से ली गई है