अमेरिका से आए छात्र सॉफ्ट वेयर इंजीनियर ने अपने गुरु का आशीर्वाद लेकर छात्रों को मार्गदर्शित किया

देपालपुरः शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 देपालपुर में डॉ. विनोद वर्मा के शिष्य रहे, अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास शहर में अमेरिका की सबसे बड़ी जेपी. मुरुगन बैंक में सॉफ्ट वेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत नईमुद्दीन सलामुद्दीन फारूकी ने आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1 देपालपुर में अपने गुरु के आमंत्रण पर छात्रों को मोटिवेट करने संस्था में पधारे व अपने गुरु का आशीर्वाद लिया। फारूकी की प्रारंभिक शिक्षा के बाद माध्यमिक शाला में प्रवेश से लेकर अमेरिका जाने तक कि बातें सहज-सरल तरीके से छात्रों के बीच शेयर की। फारूकी ने कहा अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और आगे बढ़े तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में फारूकी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तिलक अगरबत्ती लगाकर पूजन किया। पश्चात संचालन कर रहे रमेशचन्द्र सोलंकी ने भूमिका बनाई। डॉ. विनोद वर्मा ने भी अपनी बातें सबके बीच शेयर की। कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती निर्मला चौहान, शिक्षक अलकेशखांडपा, अशोक शर्मा भी अपनी भूमिका निभाते रहे। अंत में सोलंकी ने आभार प्रकट किया और फिर बच्चो के बीच मिठाई वितरण भी किया गया।