गौतमपुरा। दो लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनके निकाह करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले युवक पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों से उसने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी।
गौतमपुरा टीआई भारतसिंह ठाकुर ने बताया कि गौतमपुरा के यासिन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यासिन ने एक नाबालिग और एक 20 साल की युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और दोनों की कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लीं।
![]() |
Love Jihad |
वह दोनों लड़कियों का धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहा था। यह बात हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच को पता चली तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। शिकायत के दौरान पीड़ित नाबालिग लड़की और युवती सहित उनके परिजन भी मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे।
हाल फिलहाल आरोपी का मोबाइल बंद है। पुलिस उसकी लोकेशन पर नजर रखे हुए हैं। उसके पकड़ाने के बाद ही खुलासा होगा कि वह एक साथ कितनी लड़कियों को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था।