अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) दर्शकों को बहुत पसंद आई है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)
द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देख कर तो लोग अपनी आंखों से आंसू ही नहीं
रोक पा रहे हैं ऐसे में जो लोग इस फिल्म को देख कर सिनेमाघरों से बाहर जा
रहे हैं, खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके चलते ऑडियंस ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरफ
खिंची चली आ रही है. इसी के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म धमाकेदार
कमाई कर रही है. फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई
कर चुकी है. जी हां. फिल्म ने (The Kashmir Files Box Office Earning) टोटल 119 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर जुटा लिए हैं. ऐसे में द कश्मीर फाइल्स हर दिन बढ़ चढ़कर कमाई कर रही है.
मुकाबले में है अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’, फिर भी थिएटर्स में पैर पसारे हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’
इसी के साथ ही द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का सफर जारी
है. हालांकि इस हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ भी रिलीज हुई है.
इस बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म के रिलीज होने के बावजूद भी ‘द कश्मीर
फाइल्स’ के सेम डे कलेक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा, उल्टा फिल्म ने एक
रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.द कश्मीर फाइल्स ने बनाया रिकॉर्ड
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने आठवें दिन 19 करोड़ 15
लाख रुपए की कमाई की है. अब तक ‘बाहुबली 2’ फिल्म ऐसी रही है जिसकी एक दिन
की कमाई सबसे ज्यादा रही है. वहीं आमिर खान की दंगल को बाहुबली के बाद ये
स्थान मिला था. लेकिन अब द कश्मीर फाइल्स सेकिंड हाइएस्ट ‘वंड डे अर्निंग’
फिल्म बन चुकी है. बता दें, बाहूबली 2 ने उस वक्त 19 करोड़ 75 लाख रुपए की
कमाई की थी. वहीं दंगल फिल्म ने 18 करोड़ 59 लाख रुपए कमाए थे.कितना हुआ ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कलेक्शन
बताते चलें, विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्ल अपने दूसरे हफ्ते में
जा पहुंची है. ऐसे में दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 19 करोड़ 15 लाख रुपए
की कंमाई की. इसी के साथ ही पिछले हफ्ते की कमाई मिला कर द कश्मीर फाइल्स
ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने टोटल 116 करोड़ 45 लाख
रुपए जुटा लिए हैं. |