देवी अहिल्या सेवा न्यास, एवं राष्ट्र सेविका समिति ने छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी।

देवी अहिल्या सेवा न्यास, एवं राष्ट्र सेविका समिति के संयुक्त तत्वावधान में गौतमपुरा नगर क्षेत्र की कक्षा  9th 10th 11th 12th कक्षा की लगभग 150 विद्यार्थी बहनों को शैक्षणिक मार्गदर्शन के अंतर्गत गणित, विज्ञान, कला, विषयों से सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं IIT जे. ई, नीट की जानकारी इंदौर से आमंत्रित विषय विशेषज्ञों जिनमें विज्ञान के अतीत अरोरा, गणित महेंद्र गुप्ता एवं जीवविज्ञान के विशेषज्ञ विक्रांत खोकर एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय प्रवेश से सम्बंधित लिखित जानकारी आनंद यादव द्वारा प्रदान की गई।

Gautampura
 छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देते हुए 


इंदौर पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव द्वारा सायबर अपराध एवं योग विषय विशेषज्ञ सुश्री पल्लवी ठाकुर द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्र सेवा समिति के प्रांत संयोजिका  सुश्री अनघा दीदी के विशेष आतिथ्य एवं मार्गदर्शन और मुख्य अतिथि सुश्री भारती दीदी कुशवाहा के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस सभा मे विद्यार्थी बहनों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिसमे नगर के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से इस महत्वपूर्ण कार्य में बड़े परिश्रम एवं निष्ठा से जुटे हुए थे ।

जिसमे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने राष्ट्र सेविका समिति की दोनों प्रमुख ने विद्यार्थी बहनों को शैक्षणिक कठिन जानकारी के बीच बीच खेल-खेल में प्रेरणा स्पद प्रशंग सुनाकर कार्यक्रम को समरसता प्रदान की कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय तहसील संघचालक कैलाश जी शर्मा, कुटुंब प्रबोधन के जिला प्रमुख बाबूलाल जी चौधरी, तहसील सामाजिक सदभाव के कैलाशचन्द्र जी ददरवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।