गौतमपुरा क्षेत्र में भारी बारिश से खेत जलमग्न

गौतमपुरा. क्षेत्र में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। इसके चलते किसानों को एक बार फिर झटका लगने की संभावना प्रबल होती जा रही है। क्योंकि सोयाबीन की फसलों में एक तरफ पिला मोजक बीमारी लगने से फसल खराब हो रही थी। वही क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से और फसल खराब होने की संभावना बड़ती जा रही है। बारिश की रफ्तार भी इतनी तेज की एक घण्टे में 2 इंच से ज्यादा पानी बरस रहा है। विगत तीन दिनों में ही 6 इंच से ज्यादा बारिश बरस गई। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अभी तक दुगनी बारिश हो चुकी है। मंगलवार को भी गौतमपुरा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश हुई। इससे सोयाबीन के खेत जलमग्न हो गए। सोमवार की शाम हुई तेज बारिश में 37.5 मिलीमीटर बरस गया अभी तक क्षेत्र में 1017.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वही मंगलवार हुई बारिश के बाद बारिश का आंकड़ा 42 इंच तक पहुंच जाएगा। जबकि गत वर्ष आज दिनांक तक 584 मिलीमीटर ;23 इंचद्ध ही पानी बरसा था।
gautampura news